जिला विज्ञान केंद्र,
(राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद)
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार,
कोक्किराकुलम,
तिरुनेलवेली-627009
फोन: +91 462 2500256
ई-मेल:
सुविधाएँ
मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी ( एम एस ई )
इस केंद्र द्वारा तमिलनाडु के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के लिए मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन किया जाता है। इसके लिए एक बस में मूलविज्ञान पर आधारित 20 प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान तथा रात्रि में आकाश अवलोकन के लिए दूरमापी सुसज्जित हैं।
सभागृह
इस केंद्र में कंप्यूटर, एलसीडी प्रोजक्टर, लोक संबोधन सिस्टम तथा रिमोट नियंत्रित विद्युत सिस्टम के साथ 125सीटों की क्षमता का वातनुकूलित सभागृह है। केंद्र के वैज्ञानिक/शैक्षणिक कार्यकलापों के लिए इसका उपयोग किया जाता है । यह सभागृह भुगतान के आधार पर इच्छुक संस्थानों को अपने वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक सम्मेलन, कार्यशाला तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भी उपलब्ध रहता है।
जलपान गृह
केंद्र के विज्ञान पार्क परिसर में जलपान गृह उपलब्ध है जहाँ बैठकर आगंतुक चाय/कॉफी या नाश्ते का आनंद उठा सकते हैं।
पिकनिक स्थल
विज्ञान पार्क में स्थित पिकनिक स्‍थल में आगंतुक अपने परिवार के सदस्‍यों या मित्रों के साथ बैठकर विश्राम कर सकते हैं।
डिजिटल तारामंडल
यह इस केंद्र का प्रमुख आकर्षण है । 8 मीटर के गुंबदाकार डिजिटल तारामंडल में दिन में भी रात्रि के आकाश के दृश्य का आनंद उठाया जा सकता है । इसमें 7.1 डिजिटल ऑडियो सिस्टम लगा है तथा यहाँ प्राय: विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
स्मारक कोना
स्मारक कोने से आगंतुक अपने प्रियजनों के लिए विज्ञान से संबंधित उपहार एवं खिलौने खरीद सकते हैं।